जयपुर। नींदड़ के चेतन पर्वत आश्रम स्थित राम दरबार मंदिर का दसवां पाटोत्सव एवं चैत्र नवरात्र का समापन विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ हुआ। स्वामी मिथिला बिहारीजी महाराज के सान्निध्य में नौ दिवसीय चैत्र के वासंतिक नवरात्र के समापन पर हवन हुआ। विश्व कल्याण की कामना के साथ आहुतियां अर्पित की गईं। इसके साथ ही नवरात्र का विसर्जन हुआ। गजेन्द्र सिंह ने बताया कि चेतन पर्वत आश्रम स्थित रामदरबार, हनुमानजी महाराज, बड़े ठाकुरजी, छोटे ठाकुरजी मंदिर सहित धूणा के दर्शन करने के लिए दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सभी विग्रहों का आकर्षक श्रृंगार किया गया। ग्रामीणों की उपस्थिति में महाआरती हुई। स्वामी मिथिला बिहारीजी महाराज के सान्निध्य में ठाकुरजी को भोग लगाने के साथ भंडारा प्रारंभ हुआ। जिसमें नींदड़ सहित आसपास के गांवों के हजारों श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। युवाचार्य लक्ष्मीनिधि, सरजू बिहारी के निर्देशन में ग्रामीणों ने भंडारे की व्यवस्था संभाली।
Tuesday, 16 April 2019

रामदरबार के पाटोत्सव में प्रसादी लेने उमड़े श्रद्धालु
Tags
# धर्म-समाज
Share This
About Pinkcity News
धर्म-समाज
Tags
धर्म-समाज
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
"Pinkcitynews" is providing All news of Jaipur city.
No comments:
Post a comment