अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा की राजस्थान प्रदेष सभा की ओर से हुआ आयोजन

राजस्थान प्रदेष जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेषाध्यक्ष लखन शर्मा के अनुसार भगवान विष्वकर्मा की पूजा-अर्चना से समारोह की शुरूआत हुई। इसके बाद राजस्थान के विभिन्न स्थानों से आए जांगिड़ समाजबंधुओं ने सामाजिक एकता पर जोर दिया। इसके बाद विधायक जगदीषचन्द्र का भव्य अभिनंदन किया गया। इस मौके पर सम्मानित अतिथि के रूप में राजस्थान प्रदेष प्रभारी कैलाष शर्मा, प्रदेष कोषाध्यक्ष नरेन्द्र देव शर्मा, प्रदेष कार्यालय प्रभारी महेन्द्र खुड़ाणियां, प्रदेष युवा अध्यक्ष सुरेष गोगोरिया, जयपुर जिलाध्यक्ष घनष्याम शर्मा, प्रदेष सभा की महिला अध्यक्ष संतोष जांगिड़, प्रदेष राजनीतिक संयोजक हरिषंकर जांगिड़, प्रदेष मुख्य चुनाव प्रभारी सुरेष पिलवाल, विधि मंच प्रभारी राजकुमार सुथार, प्रदेष मीडिया प्रभारी गोपाल जांगिड़ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेष महामंत्री राजेष शर्मा ने किया।
No comments:
Post a comment