- पहली बार 11 परीक्षा केंद्र प्रदेश से बाहर स्थापित
जयपुर। जगद्गुरु रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय ने द्विवर्षीय पीएसएसटी (प्री-शिक्षाशास्त्री टेस्ट) व चार वर्षीय इंटीग्रेटेड शास्त्री-शिक्षाशास्त्री पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। कुलसचिव अशोक शर्मा ने बताया कि प्रदेश में संचालित 72 शिक्षाशास्त्री महाविद्यालयों में निर्धारित 8210 सीटों के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 13 मई होगी। प्रवेश परीक्षा 26 मई को होगी। ऑनलाइन आवेदन विश्वविद्यालय वेबसाईट http://www.jrrsanskrituniversity.ac.in/ पर उपलब्ध है। शर्मा ने बताया कि कुलपति प्रो. आर.के.कोठारी के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय ने पहली बार राजस्थान से बाहर 11 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए हैं। दरभंगा, उज्जैन, हरिद्वार, तिरुपति समेत विभिन्न स्थानों पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है।
No comments:
Post a comment