थोर द हीरो ऑफ़ रनिंग के रजिस्ट्रेशन हुए शुरू
जयपुर के साथ दौड़ेंगे पुरे देश के रनर
थोर प्रोमो रन की शुरुआत्त सुबह 5 बजे अमर जवान ज्योति से 21 किमी की दौड़ के साथ हुई ,इसके बाद रनर्स ने सुबह 6. 30 बजे दस किमी की दौड़ लगायी जिसमे बड़ी संख्या में रनर्स ने भाग लिया
पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल ,जयपुर रनर्स के अध्यक्ष और एस डी आर आई के महानिदेशक संजीव सिंह ,जयपुर रनर्स की कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर साधना आर्या और रनर्स क्लब के फॉउंडर रवि गोयनका ने काउंट डाउन के साथ रन को स्टार्ट किया और रनर्स को एनकरेज करते हुए उनके साथ दौड़ लगायी।
जयपुर रनर्स क्लब की निदेशक किरनजीत ने इस अवसर पर कहा की आगामी 2 जून को थोर में जयपुर की गर्मी को रनर्स टक्कर देंगे और उसे बीट करेंगे।
थोर होगा 2 जून को - जयपुर रनर्स के फाउंडर ट्रस्टी मुकेश मिश्रा ने बताया की आगामी 2 जून को होने वाली थोर में 21 किमी की हाफ मेराथन ,10 किमी और चार किमी की टाइम्ड रन आयोजित होगी साथ ही 21 किमी की मल्टी सिटी वर्चुअल रन भी होगी जिसमें दौड़ने वाले धावक जयपुर के धावकों के साथ दौड़ लगाएंगे सभी रनरस को द हीरो ऑफ़ रनिंग का अवार्ड रन समाप्त करने के बाद मिलेगा
जयपुर रनर्स क्लब के निदेशक दीपक शर्मा ,नितिन गुप्ता और राजेश चौधरी ने बताया की थोर से पहले रनर्स को तैयार करने की लिए फिटनेस कैम्प्स लगाए जायँगे जिसमे गर्मी के मौसम से ठीक तरीके से दौड़ने के टिप्स दिए जायँगे।
थोर के प्रोमो रन में आयरन मेन अमित चुतर्वेदी , राजस्थान के फास्टेस्ट वेटेरन प्रदीप शर्मा , खारदुंगला रन जैसे टफ रन पूरा कर चुके डॉक्टर गौतम कपूर और फिटनेस ट्रेनर शिवांगी भी दौड़ लगाते नज़र आये
रन के बाद जयपुर रनर्स के सदस्य कमल कट्टा का बर्थ डे रनर्स ने सेलिब्रेट किया।
No comments:
Post a comment