जयपुर। राज्य और नगर निगम में सत्ता परिवर्तन का असर मंगलवार को श्याम प्रभु की जयपुर से रवाना हुई पदयात्रा में साफ़ दिखाई दिया । इस बार राज्य सरकार और नगर निगम की ओर से सीकर रोड पर सफाई और यातायात दुरुस्त करने की दिशा में कोई गंभीर पहल नहीं की गई।
सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को करीब एक लाख पदयात्री सीकर रोड से रवाना हुए, लेकिन सड़क पर सफाई के लिए मात्र 20 कर्मचारी तैनात रहे । कचरा उठाने के लिए वाहनों की संख्या भी है अपर्याप्त रही । महापौर विष्णु लाटा और हाल ही में नव मनोनीत सफाई समिति के चेयरमैन भी सफाई व्यवस्था का दौरा करने नहीं पहुंचे। इस कारण कचरा सड़क पर बिखरा रहा। पद यात्रियों की सेवा में जुटे स्वम सेवकों ने ही कचरा उठाकर डस्टबिन में डाला। उल्लेखनीय है कि पिछले साल तत्कालीन महापौर अशोक लाहोटी के नेतृत्व में सफाई की शानदार व्यवस्था रही । पूर्व महापौर 1 दर्जन से अधिक पार्षदों के साथ यहां सफाई का नियमित जायजा लेते रहे जिसके कारण पूरी सड़क साफ यही । यही स्थिति ट्रैफिक पुलिस की रही ।वाहनों की रेलम पेल में से श्याम भक्तों को अपने आप को बचाते हुए निकलना पड़ा ।उधर हरिओम जन सेवा समिति और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दोनों व्यवस्थाओं में पूरा सहयोग किया। हरिओम जन सेवा समिति के महासचिव पंकज गोयल ने बताया कि नगर निगम और यातायात पुलिस का जरा भी सहयोग नहीं मिला । संसाधन और सफाई कर्मचारी अपर्याप्त है ।
No comments:
Post a comment