नायडू ने आज यहां महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज ऐंड टैक्नोलोजी के दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में पंच सितारा अस्पताल संस्कृति बढ़ती जा रही है। जिसमें गरीबों की सेवा को भुला दिया है। उन्होंने कहा कि चिकित्सक भी बड़े अस्पतालों से जुड़ना चाहते हैं, लेकिन गांव में बैठा गरीब उनकी बाट जोहता रहता है। उन्होंने कहा कि गरीब की सेवा ही सच्ची सेवा है।
उन्होंने बड़ी बड़ी जांच करवाने की प्रवृत्ति की चर्चा करते हुए कहा कि चिकित्सक छोटी मोटी बीमारी में भी मंहगी जांचें करवाते हैं, जिससे गरीब को काफी आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है। उन्होंने अनुभव के आधार पर चिकित्सा करने पर ध्यान देने की आवश्यकता भी बताई। इस अवसर पर एमबीबीएस तथा एम एस करने वाले छात्र छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई।
No comments:
Post a comment