जयपुर। राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश महामंत्री व प्रसिद्ध युवा समाज सेवी विनोद जैन कोटखावदा को विश्व की सबसे बड़ी दम्पति सदस्यों की संस्था जैन सोश्यल ग्रुप्स इंटरनेशनल फेडरेशन नार्दन रीजन की ओर से बिडला आडिटोरियम में आयोजित अवार्ड नाइट में एप्रिशियेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
सेवा के क्षेत्र में कार्यरत जैन सोश्यल ग्रुप मेट्रो जयपुर के संस्थापक अध्यक्ष कोटखावदा को यह सम्मान उनके द्वारा जैन सोश्यल ग्रुप मूवमेंट के बन्धुत्व से प्रेम तथा बन्धुत्व के साथ सेवा के ध्येय को ऊचाईयो पर पहुचाने के लिए नार्दन रीजन मीडिया कार्डीनेटर के रुप में दी गई सेवाओं के लिए दिया गया है। नार्दन रीजन चेयरमैन संजय - चचंल जैन ने अवार्ड देकर सम्मानित किया।
सेवा के क्षेत्र में कार्यरत जैन सोश्यल ग्रुप मेट्रो जयपुर के संस्थापक अध्यक्ष कोटखावदा को यह सम्मान उनके द्वारा जैन सोश्यल ग्रुप मूवमेंट के बन्धुत्व से प्रेम तथा बन्धुत्व के साथ सेवा के ध्येय को ऊचाईयो पर पहुचाने के लिए नार्दन रीजन मीडिया कार्डीनेटर के रुप में दी गई सेवाओं के लिए दिया गया है। नार्दन रीजन चेयरमैन संजय - चचंल जैन ने अवार्ड देकर सम्मानित किया।
No comments:
Post a comment