जयपुर। गोविंद देवजी मंदिर में गुरुवार से से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू हुआ। व्यासपीठ से ललित संप्रदायाचार्य संजय गोस्वामी महाराज ने सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तथा शाम 7.45 से 8.45 बजे तक कथा श्रवण करवाया। गोविंददेव जी मंदिर के प्रबंधक मानस गोस्वामी ने कथा से पूर्व पूजा-अर्चना की। पहले दिन श्रीमद्भागवत महात्म्य हुआ। डॉ. संजय गोस्वामी ने कहा कि श्रीमद्भागवत भगवान का वाड्मंय स्वरूप है। इसमें सभी शास्त्र समाहित है। जो भागवत में है वही बाहर है, जो भागवत में नहीं है वह कहीं नहीं है। भागवत सभी ग्रंथों का सार है। 29 मार्च को कपिलोपाख्यान, ध्रुव चरित्र, 30 मार्च को प्रहलाद चरित्र, वामन अवतार, 31 मार्च को श्रीराम जन्म और श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। एक अप्रैल को गिरिराज धरण, गोवर्धन पूजन, 2 अप्रैल को महारास और रुक्मणी विवाह प्रसंग, 3 अप्रैल को सुदामा चरित्र, भागवत पूजन के साथ कथा का विश्राम होगा।
Thursday, 28 March 2019

भागवत सभी ग्रंथों का सार: गोस्वामी
Tags
# धर्म-समाज
Share This
About Pinkcity News
धर्म-समाज
Tags
धर्म-समाज
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
"Pinkcitynews" is providing All news of Jaipur city.
No comments:
Post a comment