मानसरोवर इलाके में दस किलोमीटर लंबी मेराथन दौड का आयोजन
फिटनेस का संदेष देते हुए आमजन को स्वास्थय के प्रति किया जागरूक
जयपुर। दौड के साथ फिटनेस का संदेष देते हुए रनर्स की टीम जहां से भी गुजरी वहां माहौल फिटनेस के रंग में रंगा हुआ नजर आया। मौका था मानसरोवर स्थित एपेक्स हाॅस्पिटल की ओर से आयोजित मेराथन दौड का। इसमें डाॅक्टर्स एवं आमजन ने एकसाथ मिलकर दौड लगाते हुए फिटनेस का संदेष दिया। करीब दस किलोमीटर के इस रूट मंे षिप्रा पथ , अरावली मार्ग, प्रधान मार्ग से होते हुए विभिन्न मार्ग से गुजरते हुए सभी ने स्वच्छता का संदेष दिया। अल सुबह करीब पांच बजे शुरू हुई दौड में बडी संख्या में आमजन ने भी शामिल होकर फिटनेस की इस मुहिम में भागीदारी दी। इस अवसर पर वरिष्ठ सर्जन डाॅ एमएम व्यास के निर्देषन में संपन्न हुई इस दौड के बाद दौड में भाग लेने वालों को सर्टिफिकेट भी वितरीत किए गए। व्यास ने बताया कि यदि फिटनेस पर ध्यान दिया जाए तो यह कोई मुष्किल काम नहीं है, थोडी सी अवेयरनेस के साथ ही इसे प्राप्त किया जा सकता है। मेराथन काॅर्डिनेटर आकाष शर्मा ने बताया कि सामाजिक सरोकारो के क्रम में समय-समय पर इस तरह के आयोजन किए जाते हैं जिससे समय-समय पर फिटनेस का संदेष दिया जा सके।
No comments:
Post a comment