जयपुर। संत ज़ेवियर सीनियर सेकेंडरी विद्यालय सी स्कीम के 16 सदसयो के स्काउट गाइड दल ने बंगलादेश में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी में दिनांक 05 मार्च 2019 से 14 मार्च 2019 तक शिरकत की।
इस दल में 13 स्काउट , स्काउट मास्टर निखिल जोस , स्काउट मास्टर डॉ अशोक सिंह एवं गाइड कैप्टन सुनीता सिंह ने भाग लिया । इस दल के स्काउट ऋभु हूजा व गाइड रॉसेलिने एन बाबू ने विभिन्न देशों के 46 प्रतिभागिययों के साथ वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्काउट ऋभु हूजा ने सामान्य ज्ञान प्रतियगिता में भारतीय दल का नेतृत्व करते हुए विभिन्न देशों के प्रतियोगियों के मध्य द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गाइड कात्यायनी राणा को अंतरराषट्रीय महिला दिवस पर भारतीय दल के 200+ सदस्यों में से चयनित कर बांग्लादेश दूरदर्शन पर संदेश देने का अवसर प्राप्त हुआ। साज- सज्जा में भारतीय दल के विभिन्न प्रतियोगियों में जेवियरके स्काउट्स को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इस कार्य में स्काउट नमन चौधरी ने प्रशंसनीय कार्यकर्ता सम्मान प्राप्त किया। इस दल ने बांग्लादेश में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़ - चढ़कर हिस्सा लिया। जम्बूरी की सांसकृतिक संध्या पर बांग्लादेश के राष्ट्रपति, शिक्षामंत्री, प्रधानमंत्री और स्काउट गाइड के विभिन्न पदाधिकारियों ने भारतीय दल की प्रशंसा की। भारत स्काउट गाइड के विदेश कमिशनर श्रीमान जे. सी.मोहंती ने भी संत जेवियर विद्यालय के योगदान की सराहना की।
No comments:
Post a comment