जयपुर। गुलाबीनगरी में होली का अपना विशेष महत्व है। यहां आने वाले विदेशी मेहमान भी जमकर रंग खेलते हैं। ऐसा ही रंगीला नजारा गुरुवार को होटल नारायण सिंह निवास में देखने को मिला। 360 डिग्री इवेंट्स एण्ड एंटरटेनमेंट के सौजन्य में आयोजित साइकेडेलिक ग्रेंड होली फेस्टीवल में करीब 17 देशों के सैलानियों ने इंडोनेशिया की डीजे जैबिला के द्वारा प्रस्तुत लाइव डीजे पर जमकर डांस किया।
वहीं, बॉलीवुड एक्टर व कोरियोग्राफर विकास सक्सेना की लाइव कोरियोग्राफी देखने को मिली। चाइल्ड एक्टर देवांश मिश्रा ने अपने फैंस के साथ पंजाबी, हिंदी व राजस्थानी गीतों पर डांस किया। फेस्टीवल आयोजक भरत मिश्रा ने बताया कि पुलवामा शहीदों की सहायतार्थ इस फेस्टीवल को इंटरनेशनल लुक दिया गया। उन्होंने बताया कि जयपुर राइटस के लिए रेन डांस व फॉम डांस विशेष आकर्षण थे। साथ ही इंद्रधनुषी हर्बल कलर्स के ब्लास्टर से माहौल को बेहद रोमांचक बना दिया गया। फेस्टीवल को इंटरनेशनल लुक देने के लिए ड्रॉन कैमरे से शूटिंग का नेशनल चैनल्स पर लाइव प्रसारण किया गया। खास बात ये रही कि प्रतिभागियों को हर्बल कलर मुफ्त में उपलब्ध कराये गए थे। उन्होंने बताया कि इस मेगा इवेंट की आय का कुछहिस्सा मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया जाएगा।
वहीं, बॉलीवुड एक्टर व कोरियोग्राफर विकास सक्सेना की लाइव कोरियोग्राफी देखने को मिली। चाइल्ड एक्टर देवांश मिश्रा ने अपने फैंस के साथ पंजाबी, हिंदी व राजस्थानी गीतों पर डांस किया। फेस्टीवल आयोजक भरत मिश्रा ने बताया कि पुलवामा शहीदों की सहायतार्थ इस फेस्टीवल को इंटरनेशनल लुक दिया गया। उन्होंने बताया कि जयपुर राइटस के लिए रेन डांस व फॉम डांस विशेष आकर्षण थे। साथ ही इंद्रधनुषी हर्बल कलर्स के ब्लास्टर से माहौल को बेहद रोमांचक बना दिया गया। फेस्टीवल को इंटरनेशनल लुक देने के लिए ड्रॉन कैमरे से शूटिंग का नेशनल चैनल्स पर लाइव प्रसारण किया गया। खास बात ये रही कि प्रतिभागियों को हर्बल कलर मुफ्त में उपलब्ध कराये गए थे। उन्होंने बताया कि इस मेगा इवेंट की आय का कुछहिस्सा मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया जाएगा।
No comments:
Post a comment