जयपुर, 31 मार्च। पिंकसिटी प्रेस क्लब लिमिटेड़ की प्रबन्ध कार्यकारिणी 2019-20 के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर अभय जोषी और महासचिव पद पर मुकेष चौधरी निर्वाचित घोषित किए गए है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी गजानन्द गुप्ता ने बताया कि रविवार को हुई मतगणना में अध्यक्ष के प्रत्याषी अभय जोषी को सर्वाधिक 407, मुकेष कुमार मीणा को 347 एवं राधारमण शर्मा को 123 मत मिले है। उन्होने बताया कि प्रेस क्लब अध्यक्ष पद पर अब तक हुए चुनावों में पहली बार 407 वोट लेकर जोषी ने एक इतिहास रचा है। इसी प्रकार महासचिव पद पर मुकेष चौधरी को 372, हरीष गुप्ता को 210, रामेन्द्र सिंह सोलंकी को 163, परमेष्वर प्रसाद शर्मा को 77 तथा मुकेश शर्मा को 39 मत प्राप्त हुए।
उन्होनें बताया कि उपाध्यक्ष के दो पदों पर बबीता शर्मा को 351 और देवेन्द्र सिंह को 307 मत प्राप्त दूसरी बार निर्वाचित घोषित किए। कोषाध्यक्ष पद पर रघुवीर जांगिड़ निर्वाचित घोषित किए गए है। इस पद पर रघुवीर जांगिड़ को 346, डी सी जैन को 244, राहुल जैमन को 167 तथा सन्नी आत्रेय को 84 मत मिले है।
शर्मा ने बताया कि कार्यकारिणी के दस पदोें के लिए राहुल भारद्वाज को 397, अनिता शर्मा को 395, दिनेष कुमार शर्मा अधिकारी को 384, विमल सिंह तंवर को 382, कानाराम कड़वा को 368, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत को 323, निखलेष कुमार शर्मा को 318, मनोज शर्मा को 280, मयंक शर्मा को 272 एवं बाबूलाल भारती को 256 मत प्राप्त कर विजयी घोषित किए गए। इस वर्ष के चुनाव में कुल 1029 मत में से 879 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी गजानन्द गुप्ता ने बताया कि रविवार को हुई मतगणना में अध्यक्ष के प्रत्याषी अभय जोषी को सर्वाधिक 407, मुकेष कुमार मीणा को 347 एवं राधारमण शर्मा को 123 मत मिले है। उन्होने बताया कि प्रेस क्लब अध्यक्ष पद पर अब तक हुए चुनावों में पहली बार 407 वोट लेकर जोषी ने एक इतिहास रचा है। इसी प्रकार महासचिव पद पर मुकेष चौधरी को 372, हरीष गुप्ता को 210, रामेन्द्र सिंह सोलंकी को 163, परमेष्वर प्रसाद शर्मा को 77 तथा मुकेश शर्मा को 39 मत प्राप्त हुए।
उन्होनें बताया कि उपाध्यक्ष के दो पदों पर बबीता शर्मा को 351 और देवेन्द्र सिंह को 307 मत प्राप्त दूसरी बार निर्वाचित घोषित किए। कोषाध्यक्ष पद पर रघुवीर जांगिड़ निर्वाचित घोषित किए गए है। इस पद पर रघुवीर जांगिड़ को 346, डी सी जैन को 244, राहुल जैमन को 167 तथा सन्नी आत्रेय को 84 मत मिले है।
शर्मा ने बताया कि कार्यकारिणी के दस पदोें के लिए राहुल भारद्वाज को 397, अनिता शर्मा को 395, दिनेष कुमार शर्मा अधिकारी को 384, विमल सिंह तंवर को 382, कानाराम कड़वा को 368, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत को 323, निखलेष कुमार शर्मा को 318, मनोज शर्मा को 280, मयंक शर्मा को 272 एवं बाबूलाल भारती को 256 मत प्राप्त कर विजयी घोषित किए गए। इस वर्ष के चुनाव में कुल 1029 मत में से 879 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
No comments:
Post a comment