जयपुर। चेटीचंड सिंधी मेला समिति महानगर जयपुर और पूज्य सिंधी पंचायत सेक्टर 5 जवाहर नगर जयपुर की ओर से चेटीचंड पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार प्रातः 9 बजे विश्व कल्याण शांति हेतु 108 जोड़ो द्वारा हवन कुंडीय यज्ञ संपन्न हुआ।
प्रवक्ता दौलत त्रिलोकानी ने बताया कार्यक्रम में चेटीचंड सिंधी मेला समिति के अध्यक्ष तुलसी त्रिलोकानी पार्षद महेश कलवानी मनोहर राजानी रमेश हरपलानी कमल राजवानी दीवान रावतानी जितेंद्र त्रिलोकानी सहित शहर की विभिन पंचायतो के अध्यक्षों और पदाधिकारियों सहित 108 जोड़ो ने आहुति दी। पखवाड़े के अंतर्गत आज सेक्टर 12 अग्रवालफार्म मानसरोवर मे कार्यक्रम संयोजक मुकेश लख्यानी पार्षद के नेतृत्व में सिंधी सभ्यता से संबंधित झाँकी,खेलकूद.प्रतियोगिता, भगवान श्री झूलेलाल की जीवनी से संबंधित प्रश्नोत्तरी ,सिन्धी व्यंजन प्रतियोगिता, एवं सांस्कृतिक सिंधी नृत्य एवं छेज डांडिया का आयोजन हुआ ।कार्यक्रम में शहर के सिंधी परिवारों ने भाग लिया तथा सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति देने वालों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम मे विधायक अशोक लाहोटी, पूर्व शिक्षा मंत्री व विधायक अजमेर वासुदेव देवनानी, उपमहापौर मनोज भारद्वाज थे। सफल आयोजन के लिए अध्यक्ष तुलसी त्रिलोकानी द्वारा आयोजकों का सम्मान किया गया एवं बधाई दी।
प्रवक्ता दौलत त्रिलोकानी ने बताया कार्यक्रम में चेटीचंड सिंधी मेला समिति के अध्यक्ष तुलसी त्रिलोकानी पार्षद महेश कलवानी मनोहर राजानी रमेश हरपलानी कमल राजवानी दीवान रावतानी जितेंद्र त्रिलोकानी सहित शहर की विभिन पंचायतो के अध्यक्षों और पदाधिकारियों सहित 108 जोड़ो ने आहुति दी। पखवाड़े के अंतर्गत आज सेक्टर 12 अग्रवालफार्म मानसरोवर मे कार्यक्रम संयोजक मुकेश लख्यानी पार्षद के नेतृत्व में सिंधी सभ्यता से संबंधित झाँकी,खेलकूद.प्रतियोगिता, भगवान श्री झूलेलाल की जीवनी से संबंधित प्रश्नोत्तरी ,सिन्धी व्यंजन प्रतियोगिता, एवं सांस्कृतिक सिंधी नृत्य एवं छेज डांडिया का आयोजन हुआ ।कार्यक्रम में शहर के सिंधी परिवारों ने भाग लिया तथा सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति देने वालों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम मे विधायक अशोक लाहोटी, पूर्व शिक्षा मंत्री व विधायक अजमेर वासुदेव देवनानी, उपमहापौर मनोज भारद्वाज थे। सफल आयोजन के लिए अध्यक्ष तुलसी त्रिलोकानी द्वारा आयोजकों का सम्मान किया गया एवं बधाई दी।
No comments:
Post a comment