जयपुर, 30 मार्च: ‘राजस्थान दिवस‘ के अवसर पर आज हवामहल स्मारक के मुख्य प्रवेश द्वार पर रंगोली बनवायी गई और पर्यटकों का पारम्परिक तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पर्यटकों को ऐतिहासिक धरोहर की सुरक्षा एवं स्वच्छता का संदेश भी दिया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति ‘राजस्थान दिवस‘ के अवसर पर राजस्थान सरकार के पुरातत्त्व एवं संग्रहालय विभाग द्वारा प्रदेश के सभी राजकीय संग्रहालयों एवं संरक्षित स्मारकों में देशी-विदेशी पर्यटकों का प्रवेश निःशुल्क दिया गया।
उल्लेखनीय है कि पर्यटन विभाग द्वारा हवामहल स्मारक के मुख्य प्रवेश द्वार पर शहनाई वादन तथा लोक कलाकारों की प्रस्तुति करवाई गई।
उल्लेखनीय है कि पर्यटन विभाग द्वारा हवामहल स्मारक के मुख्य प्रवेश द्वार पर शहनाई वादन तथा लोक कलाकारों की प्रस्तुति करवाई गई।
No comments:
Post a comment