कांग्रेस सरकार ने दो माह में किये ऐतिहासिक जनहित कार्य, जबकि पांच वर्षों तक भाजपा सिर्फ भाषण और जुमले पढ़ती रही-खाचरियावासजयपुर 23 मार्च 2019। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता, परिवहन और सैनिक कल्याण मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने दो माह में प्रदेष में जनहित के वो काम कर दिये, जो पांच वर्ष तक भाजपा की सरकार नहीं कर पाई। राजस्थान में भाजपा की वसुधंरा सरकार के मंत्री और नेता सिर्फ घमण्ड में चूर रहे, जनता से मिलने की फुर्सत मुख्यमंत्री और मुत्रीयों को नहीं थी। भाजपा सरकार ने पांच वर्ष तक अगर राजस्थान के किसी भी वर्ग की सुध नहीं ली।
भाजपा सरकार के पांच वर्ष भ्रष्टाचार, कुषासन और घमण्ड की भेंट चढ़ गये, जबकि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने आते ही किसानों के 18 हजार करोड़ के कर्जे माफ कर दिये इससे 24 लाख किसान परिवारों को कर्जमाफी का फायदा मिला, युवाओं को 3000-3500 रूपये बेरोजगारी भत्ता चुनावी वादे के अनुसार देना शुरू कर दिया गया, 1.75 करोड़ लोगों को 1 रूपये में अनाज, वृद्ध, विकलांग और विधवा पेंषन बढ़ा दी गई, शहीदों की विधवाओं को मिलने वाले 4 हजार रूपये बढ़ाकर 10 हजार रूपये कर दिये गये, रिटायर्ड सैनिकों के सभी लाभ बढ़ा दिये गये, कांग्रेस की सरकार ने आते ही कर्मचारी, व्यापारी, मजदूर, किसान और विद्यार्थियों से जो वादे किये उन वादों के अनुसार जनघोषणा पत्र को सरकारी दस्तावेज बनाकर काम करना शुरू कर दिया। प्रदेष में भाजपा सरकार के समय कानून व्यवस्था चौपट हो गई थी, जनता की सुनने वाला कोई नहीं था, अब सभी जगह सरकार ने जनता को मालिक मानकर, उनके मन की
सुनकर काम करने का फैसला किया है, इसके परिणाम नजर आने लगे हैं।
खाचरियावास ने कहा कि केन्द्र सरकार की कोई भी योजना राज्य में सफल नहीं हो पाई, क्योंकि भाजपा के सांसद और मंत्री, प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की चमचागिरी करने में ही समय बिताते रहे। जयपुर-दिल्ली हाईवे को एक्सप्रेस हाईवे बनाने की बात केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कही थी, लेकिन आज तक जयपुर-दिल्ली हाईवे की हालत इतनी खराब हो गई है कि इन पांच वर्षों में लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में जो हजारों मौते हुई हैं उसके लिये भाजपा सरकार जिम्मेदार है। भाजपा के सांसद जिन आदर्श गांवों को गोद लेकर विकास करने की बात कर रहे थे, उनकी भी हालत खराब है।
उन्होंने कहा कि भाजपा मुददों से ध्यान हटाकर लोकसभा चुनाव में देश की जनता के साथ धोखा कर रही है,
उससे भलीभांति प्रदेष का मतदाता वाकिफ है। आने वाले चुनावों में भाजपा को सबक सिखाकर प्रदेष का
मतदाता केन्द्र सरकार के धोखे का मुंह तोड़ जबाव देगा।
No comments:
Post a comment