मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी, प्रबंधक मानस गोस्वामी ने कलाकारों और अतिथियों का साफा और दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा, महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम भारती, पं.सुरेश मिश्रा, राजीव अरोड़ा, महंत संजय गोस्वामी, धर्माचार्य विजय शंकर पांडेय सहित अनेक विशिष्टजन उपस्थित थे।
एकादशी तिथि और रविवार का मेल होने से मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण कलाकारों का अपनी प्रस्तुतियां देने में परेशानी भी हुई। एकादशी पर महिलाएं बाल गोपाल लेकर पहुंची। मंदिर प्रबंधक मानस गोस्वामी ने बताया कि 19 मार्च को होली पद भजन अमृत वर्षा अनुष्ठान होगा। कोलकाता के पंडित माली राम शर्मा दोपहर एक से शाम 5 बजे तक होली के पदों का गायन करेंगे। 20 मार्च को मंदिर प्रांगण में गुलाल होली खेली जाएगी। यह आयोजन राजभोग झांकी के बाद होगा। 20 मार्च को ही श्री महाप्रभु चैतन्य देव जयंती मनाई जाएगी।
No comments:
Post a comment