फाइल फोटो |
महापौर विष्णु लाटा ने मंगलवार को निगम आयुक्त विजय पाल सिंह को नोटशीट जारी कर टोंक रोड न्यू लाइट कॉलोनी के सुविधा क्षेत्र में जारी हुए पांचों पट्टों को लेकर पूर्व महापौर अशोक लाहोटी पर करोड़ो रूपए की जमीन पर हेराफेरी करने के आरोप लगाए है। मेयर ने नोटशीट में कहा कि तत्कालीन महापौर अशोक लाहोटी ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए बिना राज्य सरकार से सक्षम स्वीकृति प्राप्त किए अपने स्तर पर ही आदेश जारी कर अपने अधीनस्थ जोन उपायुक्तों को सबलेट कर दिए, जो पद के दुरूपयोग की श्रेणी में आता है। फर्जी पट्टे जारी कर भू-माफियों को बढ़ावा दिया गया। जिससे निगम की छवी भी धूमिल हुई है। करोड़ों रूपए की सुविधा क्षेत्र की सरकारी जमीन पर फर्जी तरिके से पांच पट्टे जारी लाभ पहुंचा गया है। मेयर लाटा ने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों द्वारा साक्ष्यों को नष्ट करना, छेडछाड कर दोषियों को बचाना, लिपापोती करना से प्रस्तुत जांच प्रतिवदेन से मैं संतुष्ट नहीं हॅंू। ऐसे में लाटा ने एसीबी से जांच करने के साथ तीन दिन में एफआईआर दर्ज करने को कहा है।
No comments:
Post a comment