कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि महेश शर्मा ,प्रदेश संगठन महासचिव पीसीसी, विशिष्ट अतिथि सेवादल के जिला मुख्य संगठक राजेंद्र शर्मा व ब्लॉक अध्यक्ष रामगोपाल जैन थे,ध्वजवंदन रूपेन्द्र सिंह चांपावत द्वारा सम्पन्न करवाया गया एवं कार्यक्रम के संयोजक ब्लॉक मुख्य संगठक सुनील चौमड थे।
ब्लॉक मुख्य संगठक सुनील चौमड ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम सेवादल की रीति नीति के अनुसार सेवादल कार्यकर्ता सेवादल की गणवेश मैं पक्ति वत रूप मैं खडे होकर कार्यक्रम वन्धे मातरम से शुरू होकर सेवादल के नारो के साथ सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर पीसीसी के संगठन महासचिव महेश शर्मा ने कहा की आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए सेवादल कार्यकर्ता चुनाव मे अपनी सक्रिय भुमिका निभाये।
कार्यक्रम मैं पर्व ब्लॉक अध्यक्ष हितेश आडवाणी, मनीष मिश्रा,महेश धाकड़,गुरूदयाल शर्मा, हरिनारायण मीणा, ईश्वर प्रसाद,सुशील शर्मा, डी.के.यादव,नन्दकिशोर स्वर्णकार,राजेन्द्र मुदग्ल,डा.अरूण सक्सेना, भोलूराम सैनी,सरीता शर्मा,कृष्ण कान्त,गौरीशंकर शर्मा, गजेन्द्र सिंह, नन्दकिशोर कोली,नरेन्द्र मिश्रा,सुन्दर जैन,मनोज जैन,सहित सेवादल एवं कांग्रेसजन कार्यक्रम मैं उपस्थिति थे।
No comments:
Post a comment