जयपुर। द स्क्रिबल्ड स्टोरीज पेज से मशहूर हुए ओमर तारिक अब कहानी संग्रह में जिंदगी के अनुभवों को पेश करेंगे। छोटी सी उम्र में जिंदगी को अपने नजरिये से देखने वाले ओमर तारिक की नई किताब स्ट्रेंजर में इनकी छोटी कहानियों पर इनका काम इतना गहरा है कि जो कोई भी इससे गुजऱा है वह इस किताब से जुड़ाव महसूस करेगा।
किताब के बारे में ओमर ने बताया कि यह किताब सबके लिए एक रोलर कोस्टर राइड की तरह है। इस किताब में 9 कहानियां हैं जिसमें रोमांस, ब्रेकअप और जीवन के विकल्प और जिंदगी बदल देने वाले अनुभव हैं। ओमार बताते हैं कि मैंने छोटी कहानियों पर काम करना 2016 में ही शुरू कर दिया था। मुझे इन्हें पब्लिश करने का कोई इरादा नहीं था। मैंने करीब-करीब 7 कहानियां लिखी और उन्हें अनगिनत पब्लिशिंग हाउस भेजी। 5 पब्लिशर्स से ठुकराए जाने के बाद मेरी उम्मीद पल भर के लिए टूट गई थी। पर फिर मेरे पब्लिशर ने मेरे पैल्नस् के बारे में सुना और मुझे पब्लिश करने में उन्होंने रूचि दिखाई। मेरे एडीटर और मित्र मोहित ने सलाह दी कि सारी कहानियों का एक ही थीम रखना सही होगा। इस प्रकार स्ट्रेन्जर की शुरुआत हुई। कहानियों के विषय के अनुसार व्यवस्थित करने के बाद स्ट्रेइन्जर-वी मीट इन अ लाइफ की शुरुआत हुई।
किताब के बारे में ओमर ने बताया कि यह किताब सबके लिए एक रोलर कोस्टर राइड की तरह है। इस किताब में 9 कहानियां हैं जिसमें रोमांस, ब्रेकअप और जीवन के विकल्प और जिंदगी बदल देने वाले अनुभव हैं। ओमार बताते हैं कि मैंने छोटी कहानियों पर काम करना 2016 में ही शुरू कर दिया था। मुझे इन्हें पब्लिश करने का कोई इरादा नहीं था। मैंने करीब-करीब 7 कहानियां लिखी और उन्हें अनगिनत पब्लिशिंग हाउस भेजी। 5 पब्लिशर्स से ठुकराए जाने के बाद मेरी उम्मीद पल भर के लिए टूट गई थी। पर फिर मेरे पब्लिशर ने मेरे पैल्नस् के बारे में सुना और मुझे पब्लिश करने में उन्होंने रूचि दिखाई। मेरे एडीटर और मित्र मोहित ने सलाह दी कि सारी कहानियों का एक ही थीम रखना सही होगा। इस प्रकार स्ट्रेन्जर की शुरुआत हुई। कहानियों के विषय के अनुसार व्यवस्थित करने के बाद स्ट्रेइन्जर-वी मीट इन अ लाइफ की शुरुआत हुई।
No comments:
Post a comment